Offline Google map को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका-how to use without internet google map (full tips)- जानिए हिंदी में।

‌‌Offline Google map  को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका-- जानिए हिंदी में।⤵⤵⤵

How- to- use -without- internet -google- map
Offline Google maps 
how to use without internet google map (full tips)

आज के इस दौर में Google map हमारे हर जरूरी काम को आसान कर देता है। इसकी help से हमारे लिए कोई भी शहर और कोई भी जगह अनजान नहीं रहती। आमतौर पर हम लोग इस google map को internet के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, . लेकिनलेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि Google मैप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। 
ऐसे में आपको किसी भी ऐसी जगह जाने पर जा नेटवर्क ही उपलब्ध ना हो, क्योंकि इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आपके पास नेट नहीं है तो भी आप Google मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह कुछ steps follow करने होंगे।


how to use without internet google map (full tips)

Android users यह steps को Karan फॉलो -⤵️⤵️⤵️
दोस्तों आप इस स्मार्टफोन में सबसे पहले गूगल मैप्स ओपन करें। यह स्टेप्स करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके स्मार्टफोंस में इंटरनेट कनेक्शन हो ,और आपका Google Maps sign in हो। अब आप यहां किसी भी जगह के लिए सर्च करें। नीचे की ओर नाम या एड्रेस की जगह पर क्लिक करें।
इसके बाद आप मैप को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

I phone और I pad वाले यूजर्स यह step करें फॉलो:-⤵️⤵️⤵️
 दोस्तों आप अपने iPhone या iPad पर Google ओपन करें। दोस्तों ध्यान रहे कि आपका इंटरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए। अब आप Google Maps में इन करें। अब आप यहां किसी भी जगह को सर्च करें। नीचे जगह के नाम या एड्रेस पर टैप करें और फिर more पर टैप करें । यहां से आप download offline map को select करें।.

इस तरह ऑफलाइन मैप एप्स डाउनलोड करने के बाद आप इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने या स्लो होने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे मेंऐसे में आपको इंटरनेट नहीं होने की टेंशन नहीं। इस प्रक्रिया से आप अपना डाटा भी बचा सकते हैं ।।दोस्तों
How to use without internet google map
Offline Google maps 

इस post को आप लोग Share जरूर करें ताकि और भी यूजर्स इसे जान सके।

धन्यवाद!!!✓✓

दोस्तों कैसी लगी है जानकारी अगर पसंद आई हो तो comment  जरुर करें।

" हमें follow  भी कर सकते हैं।
अगर follow  करना हो तो ऊपर में जाए वहां पर आपको 4 social media  देखेंगे और आप उस पर जाकर follow  कर सकते है 

how to use without internet google map (full tips)

5 टिप्‍पणियां:

  1. I admit, I have not been on this web page in a long time... however it was another joy to see It is such an important topic and ignored by so many, even professionals. I thank you to help making people more aware of possible issues. Buy Pinterest Followers

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks for posting this info. I just want to let you know that I just check out your site and I find it very interesting and informative. I can't wait to read lots of your posts. Buy Pinterest Followers

    जवाब देंहटाएं
  3. Superbly written article, if only all bloggers offered the same content as you, the internet would be a far better place.. Buy Pinterest Followers

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.