Bihar EWS Certificate कैसे बनाए : सबसे आसान प्रक्रिया घर बैठे बन जायेगा - Bihar

EWS - Certificate Kaise Banaye :

मित्रों, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने General Caste Category वालो के लिए काफी अच्छी डिसीजन लिया था। मित्रों इससे जनरल कास्ट केटेगरी के नागरिकों को बहुत सहायता मिल रहा है और आगे भी मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को सरकार के तरफ कोई आरक्षण नहीं मिलता था । अब सरकार ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर नागरिकों को EWS Certificate के माध्यम से सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।

अब sc, St और OBC नागरिकों के साथ General Category के नागरिकों को भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है।अब सरकार ने इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट (EWS) प्रदान करेंगे।जिससे General Caste के नागरिक भी आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों को Job लेने में सहायता प्रदान करेगा।और भी कई क्षेत्र में कारगर साबित हो सकता है।

EWS Certificate के लाभ :

इसका पूरा नाम(Economical weaker Section) होता है।जो सामान्य वर्ग के लोगो के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।इस certificate के जरिए आर्थिक कमजोर वर्ग के युवाओं या विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी,प्रतियोगिता परीक्षा आदि में 10% का आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

Ews certificate बनाने का प्रक्रिया :

अगर आप सामान्य वर्ग से आते है तो यह सर्टिफिकेट घर बैठे आसानी से बनाया जा सकता है। नीचे Step by Step बताया गया है।


  • पोर्टल का नाम - RTPS 
  • नाम - EWS Certificate
  • शुल्क - ₹0
  • आवेदन का प्रकार - Online
  • Official website Bihar - Click here


EWS Certificate आवेदन हेतु Documents ::

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड 
  • पिता का आधार कार्ड
  • Passport size फोटो

EWS Certificate का Eligiblity :

यह सार्टिफिकेट ऊंची जाति के लोगो को दिया जाता है। जिसकी पारिवारिक आय ₹800000 से कम होता है , आवेदक के पास 5 एकड़ से कम जमीन होना चाहिए।घर 1000 फूट से कम होनी चाहिए।नगर निकाय क्षेत्र के लिए 100 वर्ग गज से 900 वर्ग गज फूट का जमीन में ही होना चाहिए।

EWS Certificate बनाने का step by step process :

  1. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए official website per जाए अपर link है दिया।
  2. होम पेज खुलेगा
  3. अब कुछ ऑप्शन दिखेंगे।
  4. ऑनलाइन आवेदन का सेक्शन दिखेगा।
  5. इस सेक्शन में आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं का टैब दिखेगा।
  6. Click करने के बाद आपको सामान्य प्रशासन विभाग का सेक्शन दिखाई देगा।
  7. Click करें इसके बाद इसी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और सम्पति प्रमाण पत्र दिखेगा।
  8. निर्गमन के आगे अंचल स्तर पर Click कर देना हैं।
  9. इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  10. इसके बाद अपनी जानकारी भरें, इसे ध्यान से भरें।
  11. अब कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगेंगे।
  12. दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड कर दें।
  13. अंत में submit पर क्लिक कर देना है।
  14. अब रसीद का Print या Download करके सुरक्षित रख सकते है ।
  15. जो भविष्य में EWS Certificate download करने में काम आयेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.